/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/01/15-pnb-virat-5-20.jpg)
फाइल फोटो
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. PNB ने आज (1 मई) से पेमेंट वॉलेट सर्विस PNB Kitty Wallet को बंद कर दिया है. बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में शुरू की थी. इस ऐप से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह PNB Kitty से पेमेंट किया जा सकता था. PNB ने ट्वीट के जरिए बताया था कि पीएनबी किटी मोबाइल वॉलेट बंद होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Bank Holidays 2019: मई में इस दिन बैंकों में जाने से बचें, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
User can close wallet account only if balance is zero. If balance is not zero, user has to either spend money or send it to other accounts using IMPS.
Read more https://t.co/AAKkW578zzpic.twitter.com/4S21M7wM8z— Punjab National Bank (@pnbindia) April 24, 2019
बैलेंस जीरो होने पर ही PNB Kitty वॉलेट को बंद किया जा सकता है. अगर बैलेंस बचा है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. PNB Kitty एक डिजिटल वॉलेट है. पीएनबी किटीके जरिए ग्राहक बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते थे. Kitty से Kitty में पैसे भेजने के लिए पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें: 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा EPFO की इस सुविधा से लाभ
Source : News Nation Bureau