Advertisment

Petrol Price Today: देश के इस शहर में बेहद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, रेट जानकर रह जाएंगे हैरान

Petrol diesel price today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Price Today

Petrol diesel price today( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Petrol diesel price today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है. इस क्रम में आज यानी शनिवार को देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार कई शहरों में तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, जबकि देश का एक शहर ऐसा भी है जहां पेट्रोल-डीजल के रेट सबसे कम बने हुए हैं. 

Rahul Gandhi ऐसे बचा सकते हैं अपनी सदस्यता, जानें क्या है कांग्रेस का प्लान?

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि पोर्ट ब्लेयर देश की ऐसी जगह है जहां पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ती दरों में मिल रहा है. यहां पेट्रोल 84.10 रुपए लीटर और डीजल 79.74 रुपए लीटर पर बिक रहा है. गौरतलब है कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों को अपडेट करती हैं. जिसके बाद देशभर में तेल के खुदरा मुल्य तय किए जाते हैं. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये 
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 चंडीगढ़ 96.20 रुपये  84.26 रुपये
6 लखनऊ  96.57 रुपये  89.76 रुपये 
7 नोएडा  96.57 रुपये 89.96 रुपये
8 जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
9 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये 
10 गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल ( Petrol Diesel Prices ) की ताजा कीमतों को लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव नजर आता है. तेल की कीमतों में Excise Duty , डीलर कमीशन, VAT और दूसरी तरह के टैक्स जोड़ने के बाद मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तव में कच्चे तेल की कीमतों के मुकाबले कहीं ज्यादा नजर आते हैं.

Source : News Nation Bureau

Diesel Price H Petrol-Diesel Price Petrol-Diesel Price Today in India Mumbai petrol price petrol- diesel price latest news petrol diesel rates Diesel Price Today cheapest petrol price in india Petrol Diesel Price Today Today Petrol rate Petrol Price in UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment