/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/30/petrol-100.jpg)
पेट्रोल-डीजल के भाव में इजाफा
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे इजाफे के साथ 83.49 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई. वहीं डीजल 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.79 रुपये प्रति लीटर पर चली गई. मुंबई में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पेट्रोल में जहां 9 पैसे का इजाफा हुआ, वहीं डीजल के दाम 17 पैसे पढ़े. मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.40 रुपए प्रति लीटर मिल रही है.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.49 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 74.79 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.84 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 79.40 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ui1bs1ronH
— ANI (@ANI) September 30, 2018
जनवरी 2018 के बाद से अब तक की वृद्धि की बात की जाय तो पेट्रोल में अब तक कुल 13.28 रुपये/लीटर की वृद्धि हुई है जबकि डीजल में 14.29 रुपये/लीटर की वृद्धि हो चुकी है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कई बार कह चुके हैं कि केंद्र सरकार ईंधन की कीमतों में हो रही वृद्धि का स्थायी इलाज़ तलाश रही है. हालांकि इस दिशा में अब तक कोई पहल दिखाई नहीं दे रही है.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी शुक्रवार को उन सवालों को टाल दिया जो पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी करने के लिए कच्चे तेल के आयात पर कर कटौती पर विचार करने को लेकर पूछा गया था.
और पढ़ें : पेट्रोल में 13 और डीजल में 14 रुपये की हो चुकी है बढ़ोतरी, जानें आज का रेट
Source : News Nation Bureau