Petrol Diesel Prices: देश के इन राज्यों में महंगा हो गया तेल, जानें अपने शहर में रेट

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में आज यानी रविवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ताजा अपडेट के अनुसार डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में आज यानी रविवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ताजा अपडेट के अनुसार डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 86.39 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों की नई लिस्ट जारी करती हैं. जिसके तहत आज कई राज्यों में तेल की कीमतें बदली-बदली नजर आती हैं. 

Advertisment

देश की कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 26 पैसे की बढ़त के साथ 95.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का रेट 85.12 रुपए बना हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. यहां पेट्रोल 101.35 रुपए और डीजल 86.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. हालांकि पंजाब में पेट्रोल जरूर थोड़ा सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर गिरा है. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के रेट प्रति लीटर डीजल के रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
5 नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये  89.75 रुपये
7 लखनऊ  96.44 रुपये 89.64 रुपये 
8 पटना 107.24 रुपये  94.04 रुपये
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये  79.74 रुपये 

ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के रेट

अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. जबकि एचपीसीएल के कस्टमर एचपीपीआरआईसीई<डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं. 

रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट

आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है. 

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices reduced petrol and diesel prices hiked again Petrol diesel prices increased diesel prices Petrol diesel prices today reduced today Petrol and Diesel Pr Petrol-Diesel Prices BREKING NEWS diesel prices increased petrol and diesel prices
      
Advertisment