/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/12/34-2023-10-12t090105933-74.jpg)
Petrol Diesel Prices Today( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. आज यानी गुरुवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई ( वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ) क्रूड ऑयल 83.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड 85.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल में आई नरमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में ईंधन के दाम बदल गए हैं.
तेल की सरकारी तेल कंपनियों जारी की नई रेट लिस्ट
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 40 पैसे व 39 पैसे महंगा हुआ है. वहीं, वेस्ट बंगाल में पेट्रोल के दाम में 44 पैसे और डीजल के दाम में 41 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. जबकि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में ईंधन के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये लीटर, डीजल 89.76 रुपये लीटर
- गोरखपुर में पेट्रोल 97.07 रुपये लीटर, डीजल 90.24 रुपये लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये लीटर, डीजल 90.05 रुपये लीटर
- अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये लीटर, डीजल 92.17 रुपये लीटर
- अजमेर में पेट्रोल 108.40 रुपये लीटर, डीजल 93.65 रुपये लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये लीटर, डीजल 89.81 रुपये लीटर
- आगरा में पेट्रोल 96.48 रुपये लीटर, डीजल 89.64 रुपये लीटर
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us