Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियां रोजना पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. आज के ताजा रेट सामने आ चुके हैं. गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आइए जानते हैं, महानगरों में क्या हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रूड के दाम 74.79 डॉलर प्रति बैरल तक है. वहीं WTI क्रूड 71.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. महानगरों की बात की जाए तो यहां पर कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. नई दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.77 रुपये प्रति लीटर तक हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये है. कोलकाता की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर तक है. इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.80 रुपये प्रति लीटर तक है.
ये भी पढ़ें: Budget Session: राज्यसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का देंगे जवाब
वहीं डीजल के दाम की बात करें तो दिल्ली में आज डीजल के दाम 87.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में डीज के दाम 89.97 रुपये है. कोलकाता में डीजल के रेट 91.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई की बात की जाए तो यहां पर कीमत 92.39 रुपये प्रति लीटर तक है.
अन्य शहरों में क्या हैं दाम
गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 94.89 रुपये है. वहीं डीजल 87.03 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.87 रुपये है. डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है. हरिद्वार में पेट्रोल के दाम 92.72 रुपये है. वहीं डीजल 87.56 रुपये प्रति लीटर है.
रोज सुबह 6 बजे आती है रेट लिस्ट
पेट्रोल-डीजल के दाम रोजना तय किए जाते हैं. यह दाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर तय होते हैं. रोजना इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां सुबह 6 विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करते हैं.