Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. कल यानी 24 जून को जहां क्रूड ऑयल के दाम लगभग स्थिर थे, वहीं आज इंटरनेशनल मार्केट में फिर एकबार कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई ( वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ) 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है तो ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 93.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल की कीमतों में आए इस उछाल का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम
बिहार में पेट्रोल 43 और डीजल 40 पैसे महंगा हुआ
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमशः 47 और 43 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बिहार में पेट्रोल 43 और डीजल 40 पैसे महंगा हुआ है. इसके साथ ही गोवा, पंजाब और महाराष्ट्र में भी तेल के दाम बढ़े हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल 27 तो डीजल 24 पैसे सस्ता हुआ है. दूसरी तरफ दिल्ली से सटे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 37 व 35 पैसे गिरा है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ में भी ईंधन सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा की विदाई पर बजा ये इमोशनल सॉन्ग, देखें
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट आज
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल का भाव प्रति लीटर |
डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.72 रुपये |
89.62 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
4 |
चेन्नई |
103.07 रुपये |
94.66 रुपये |
5 |
नोएडा |
96.59 रुपये |
89.76 रुपये |
6 |
गाजियाबाद |
96.58 रुपये |
89.75 रुपये |
7 |
लखनऊ |
96.57 रुपये |
89.76 रुपये |
8 |
पटना |
107.24 रुपये |
94.04 रुपये |
9 |
पोर्टब्लेयर |
84.10 रुपये |
79.74 रुपये |
Source : News Nation Bureau