Advertisment

Petrol Diesel Price: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Price: मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 73 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल का रेट

फाइल फोटो

Advertisment

Petrol Diesel Price: मंगलवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 73 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. वहीं चारों बड़े शहरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 66.66 रुपये प्रति लीटर, 69.81 रुपये, 68.40 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर खर्च करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सस्‍ता सोना खरीदने की इच्छा है तो पढ़ें ये खबर

ट्रंप की चेतावनी के बाद कच्चे तेल में आई थी भारी गिरावट

मंगलवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71.20 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 62.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 39 रुपये की मजबूती के साथ 4,346 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के बाद कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि आज गिरावट पर खरीदारी से कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी देखने को मिल रही

यह भी पढ़ें: निजी कर्मचारियों का ज्यादा पेंशन पाने का टूट सकता है सपना, EPFO दे सकता है झटका

HIGHLIGHTS

  • देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 
  • विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71.20 डॉलर प्रति बैरल के करीब
  • ट्रंप के चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी से लुढ़क गया था क्रूड

Source : News Nation Bureau

Petrol Price Today Petrol Price in Delhi Today Petrol Price Petrol Diesel Price In Delhi Today Petrol-Diesel Price Petrol Diesel petrol price in hindi petrol-price petrol diesel rate Indian Oil diesel price
Advertisment
Advertisment
Advertisment