logo-image

​​​​​Petrol Price Today: दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर

सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.85 रुपये, 78.42 रुपये, 74.87 रुपये और 75.61 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया

Updated on: 08 Apr 2019, 08:14 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता देखी गई. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.85 रुपये, 78.42 रुपये, 74.87 रुपये और 75.61 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.11 रुपये प्रति लीटर, 69.19 रुपये, 67.85 रुपये और 69.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: मतदान के दिन करें वोट, पेट्रोल-डीजल मिलेगा सस्ता, जानिए कैसे

शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 4,372 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. फिलहाल विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब कामकाज कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल भी 63.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ओपेक के उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. साथ ही अमेरिका की ईरान और वेनेजुएला के खिलाफ प्रतिबंध से भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

यह भी देखें: वोटिंग निशान दिखाकर मिलेगा सस्ता पेट्रोल?