logo-image

Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर

गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल स्थिरता के साथ क्रमश: 72.93 रुपये, 78.50 रुपये, 74.95 रुपये और 75.69 रुपये के भाव दर्ज किया गया.

Updated on: 18 Apr 2019, 07:29 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता दर्ज की गई. गुरुवा को इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल स्थिरता के साथ क्रमश: 72.93 रुपये, 78.50 रुपये, 74.95 रुपये और 75.69 रुपये के भाव दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं आपके एजेंट ने इंश्योरेंस की जगह इनवेस्टमेंट प्लान तो नहीं पकड़ा दिया

वहीं दूसरी ओर डीजल के भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव क्रमश: 66.31 रुपये प्रति लीटर, 69.40 रुपये, 68.05 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. गुरुवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 64 डॉलर प्रति बैरल के नीचे दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 9 रुपये की मजबूती के साथ 4,440 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Investment Mantra: निवेश के ये तरीके अपनाएंगे तो बन जाएंगे करोड़पति