अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह

Petrol Diesel Prices : होली पर अचानक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में कितना है रेट?

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल के नए भाव की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 86.28 डॉलर प्रति बैरल हो गया है

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल के नए भाव की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 86.28 डॉलर प्रति बैरल हो गया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices ( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कच्चे तेल के नए भाव की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 86.28 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट भी वृद्धि के साथ 80.52 रुपए प्रति बैरल हो गया है. कच्चे तेल के भाव में आए इस उछाल का असर देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में देखा जा सकता है. जैसे कि एनसीआर के कई शहरों में तेल के दाम गिरे हैं तो कई जगहों पर उछाल देखा गया है. राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. 

Advertisment

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी मंगलवार सुबह पेट्रोल और डीजल के नए भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 31 पैसे और 28 पैसे की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद दोनों के भाव 96.69 रुपए और 89.86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. एनसीआर के ही गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हुआ है और 96.23 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 33 पैसे की गिरावट के साथ 89.42 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है. अब बात करते हैं यूपी की राजधानी लखनऊ की. यहां पर पेट्रोल-डीजल 11 पैसे व 10 पैसे टूटे हैं और 96.36 रुपए और 89.56 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहे हैं. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे महंगा हुआ है और अब 97.10 रुपए लीटर पहुंच गया है. इसके साथ डीजल भी 20 पैसे चढ़कर 89.96 रुपए लीटर हो गया है. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के रेट प्रति लीटर डीजल के रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये   94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 गाजियाबाद 96.23 रुपये 89.42 रुपये 
6 नोएडा 96.69 रुपये   89.86 रुपये
7 लखनऊ 96.36 रुपये 89.56 रुपये
8 गुरुग्राम  97.10 रुपये 89.96 रुपये

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update
      
Advertisment