logo-image

Petrol Diesel Prices : देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Prices :  वैश्विक बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. कच्चे तेल में तेजी के चलते पिछले 24 घंटे के भीतर लगभग 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल दर्ज किया गया है

Updated on: 18 Jan 2023, 08:35 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Prices :  वैश्विक बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. कच्चे तेल में तेजी के चलते पिछले 24 घंटे के भीतर लगभग 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल दर्ज किया गया है. यही वजह है कि ब्रेंट क्रूड का रेट 86 डॉलर से भी ऊपर निकल गया है. आज यानी बुधवार सुबह तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की रेट लिस्ट के अनुसार राजस्थान के गंगानगर में तेल का भाव 113 रुपए लीटर तक पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. 

इन शहरों में बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट में बताया गया कि राजस्थान के गंगानगर में बुधवार को पेट्रोल के दामों में 9 पैसे और डीजल के दामों में 8 पैसे की वृद्धि हुई है, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 113.20 रुपए और 97.98 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में कल यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 88 पैसे का इजाफा हुआ और डीजल का भाव 82 पैसे तक चढ़ा, जिसके बाद दोनों का भाव बढ़कर 108.12 रुपए लीटर और 94.86 रुपए लीटर हो गया. अब बात करते हैं कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की. पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड आयल का भाव लगभग 2 डॉलर बढ़कर 86.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट करीम 3 डॉलर चढ़कर 80.73 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा. 

देश के महानगरों में आज तेल के भाव

क्रम संख्या शहर  पेट्रोल के भाव डीजल के भाव
1 दिल्ली 96.65 रुपये  89.82 रुपये 
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
7 पटना  108.12 रुपये  94.86 रुपये 
8 गंगानगर  113.20 रुपये  97.98 रुपये

 

रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट

आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है.