logo-image

Petrol Diesel Prices: गुरुग्राम के साथ पटना में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, गजियाबाद में 32 पैसे सस्ता 

शुक्रवार की सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. बताया जा रहा है कि कच्चे तेज की कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल रही है.

Updated on: 03 Mar 2023, 08:43 AM

highlights

  • गाजियाबाद में अब पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हो गया है
  • यह अब 96.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है
  • गुरुग्राम में आज पेट्रोल 22 पैसे तक चढ़ गया

नई दिल्ली:

शुक्रवार की सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. बताया जा रहा है कि कच्चे तेज की कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में क्रूड के भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक पहुंच गए हैं. आज गाजियाबाद में तेल सस्ता हो चुका है. वहीं गुरुग्राम और पटना में भाव बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों की मानें तो गाजियाबाद में अब पेट्रोल 32 पैसे सस्ता हो गया है. यह अब 96.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल भी गिरकर 30 पैसे कम यानि 89.45 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 107.76 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा.  यहां पर डीजल भी 13 पैसे महंगा हो गया. ये अब 94.52 रुपये प्रति लीटर तक बिका. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 22 पैसे तक चढ़ गया. यह 97.18 रुपये प्रति लीटर रहा.

वहीं डीजल 22 पैसे महंगा हुआ. यह 90.05 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. कच्‍चे तेल के दाम लगातार तीसरे दिन भी बढ़ते हुए दिखाई दिए. ब्रेंट क्रूड का भाव भी बढ़कर 84.62 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा. डब्‍ल्‍यूटीआई का दाम भी बढ़त के साथ 78.06 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. 

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये, वहीं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये तक पहुंचा, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये पहुंचे, वहीं डीजल के दाम 94.24 रुपये  
– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये 

सुबह के वक्त कर हर दिन होता है बदलाव 

गौरतलब है कि रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम बदलते हैं. सुबह 6 बजे नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट के साथ अन्य चीजें जुड़ जाने के बाद दाम मूल भाव से करीब दोगुना पहुंच जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल   के दाम इतने ज्यादा दिखते हैं.