Petrol Diesel Price Today: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें नए रेट

Petrol Diesel Price Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.18 रुपए महंगा हुआ है और 107.17 रुपए लीटर पर बिक रहा है

Petrol Diesel Price Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.18 रुपए महंगा हुआ है और 107.17 रुपए लीटर पर बिक रहा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
petrol diesel prices

petrol diesel prices( Photo Credit : File Pic)

Petrol Diesel Price Today:  इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज कोई हलचल नहीं देखी गई. लिहाजा वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 69.16 रुपए बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रेंट क्रूड 73.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. हालांकि देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों में जरूर फेरबदल देखा गया है. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल, झारखंड, गुजरात और वेस्ट बंगाल में तेल के दामों में घटत-बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisment

रूस पर वैगनर का खतरा टला! पुतिन-प्रिगोझिन में इन बातों पर बनी सहमति, जानें कौन बना मीडिएटर

महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.18 रुपए महंगा हुआ

वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.18 रुपए महंगा हुआ है और 107.17 रुपए लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 1.13 रुपए की वृद्धि के साथ 93.66 रुपए लीटर हो गया है. इस तरह छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 50 पैसे और 49 पैसे महंगा हो गया है. इसके अलावा गुजरात में पेट्रोल 62 और डीजल पैसे सस्ता हुआ है. राजस्थान में भी तेल के दाम बदले हैं. यहां पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 34 पैसे सस्ता हुआ है. देश के दूसरे राज्यों केरल, तेलंगाना, अरुणाचल व झारखंड में तेल के दाम बढ़ें हैं. 

दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से मिली राहत, देखें Video

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव

क्रम संख्याशहरपेट्रोल के दाम प्रति लीटरडीजल के दाम प्रति लीटर
1दिल्ली96.72 रुपये 89.62 रुपये
2मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
3कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये
4चेन्नई102.63 रुपये 94.24 रुपये
5नोएडा96.77 रुपये89.94 रुपये
6गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
7लखनऊ 96.57 रुपये89.76 रुपये 
8पटना107.24 रुपये 94.04 रुपये
9पोर्टब्लेयर84.10 रुपये79.74 रुपये

रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के भाव

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि  पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. लेकिन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices reduced Petrol diesel prices increased Petrol Diesel Latest News Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol Diesel Price Today
Advertisment