/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/21/petrol-diesel-prices-12.jpg)
petrol diesel prices( Photo Credit : फाइल पिक)
Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानी मंगलवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी गई. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड का रेट आज 73.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई 67.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों आई कमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखा जा रहा है. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. लेकिन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेल की कीमतें नीचे आ गई हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा की ऑनलाइन काउंसिलिंग रिकॉडिंग सामने आई, सबूतों ने खोले कई राज
पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel Prices ) के नए रेट वाली लिस्ट जारी
आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों में रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल के भाव 14 पैसे गिरकर 96.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. जबकि यहां डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.75 रुपए पर पहुंच गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल क्रमशः 15 पैसे और 14 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद दोनों के भाव 96.57 रुपए और 89.76 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 49 पैसे और 19 पैसे सस्ता हुऐ है और 96.89 रुपए लीटर व 90.24 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के भाव प्रति लीटर | डीजल के भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
4 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
5 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
6 | लखनऊ | 96.57 रुपये | 89.76 रुपये |
7 | गुरुग्राम | 96.89 रुपये | 90.24 रुपये |
Source : News Nation Bureau