Petrol Diesel Prices : नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Prices :  वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 6 अप्रैल को क्रूड के भाव गिरते नजर आ आए. ग्लोबल मार्केट में गिरे भाव के साथ ब्रेंट क्रूड का रेट आज 84.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया

Petrol Diesel Prices :  वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 6 अप्रैल को क्रूड के भाव गिरते नजर आ आए. ग्लोबल मार्केट में गिरे भाव के साथ ब्रेंट क्रूड का रेट आज 84.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया

author-image
Mohit Sharma
New Update
petrol diesel prices

petrol diesel prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices :  वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 6 अप्रैल को क्रूड के भाव गिरते नजर आ आए. ग्लोबल मार्केट में गिरे भाव के साथ ब्रेंट क्रूड का रेट आज 84.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.  क्रूड आयल की कीमतों में आई गिरावट का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार कई शहरों में तेल के दाम गिर गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

Advertisment

नोएडा में गिरे और गाजियाबाद में चढ़े तेल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की नई लिस्ट के अनुसार दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा ) में पेट्रोल 27 पैसे की गिरावट के साथ 96.65 रुपए लीटर हो गया है, जबकि डीजल 26 पैसे गिरकर 89.82 रुपए लीटर बिक रहा है.  इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के ही पार्ट गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 96.58 रुपए लीटर व 89.75 रुपए लीटर बने हुए हैं. 

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

शहरपेट्रोल के दाम प्रति लीटरडीजल के दाम प्रति लीटर
दिल्ली 96.65 रुपये89.82 रुपये
मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
चेन्नई102.63 रुपये94.24 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये 
नोएडा96.58 रुपये89.75 रुपये
गाजियाबाद96.65 रुपये 89.82 रुपये


हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की नई व्यवस्था के अनुसार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हर रोज बड़ा अपडेट होता है, जो सुबह 6 बजते ही लागू हो जाते हैं. इसके साथ ही देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए भाव की लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भावों में फेरबदल देखने को मिलता है. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और दूसरी चीजें एड करने बाद इसका रेट बढ़ जाता है.

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है
  • इस क्रम में आज यानी 6 अप्रैल को क्रूड के भाव गिरते नजर आ आए
  • ग्लोबल मार्केट में गिरे भाव के साथ ब्रेंट क्रूड का रेट आज 84.91 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया
Petrol diesel prices reduced petrol and diesel prices hiked again Petrol diesel prices increased petrol and diesel p Petrol-Diesel prices news Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol-Diesel Prices BREKING NEWS diesel prices increased
Advertisment