Petrol Diesel Prices: यूपी समेत देश के कई राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. आज यानी शनिवार को भी कच्चे तेल के भाव में वृद्धि दर्ज की गई. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.93 डॉलर की तेजी के साथ 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. आज यानी शनिवार को भी कच्चे तेल के भाव में वृद्धि दर्ज की गई. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.93 डॉलर की तेजी के साथ 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव भी 0.95 डॉलर बढ़ा है, जिसके बाद यह 83.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर देश के अलग-अलग इलाकों में पेट्रोल-डीजल के भाव में देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद कई शहरों में तेल की कीमतें बदली नजर आई हैं.

Advertisment

कई राज्यों में पढ़े तेल के दाम

तेल की नई कीमतों के बाद देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे तक बढ़ी है, जिसके बाद यह 96.63 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. हालांकि डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके साथ ही हरियाणा में पेट्रोल 39 पैसे की वृद्धि के साथ 97.64 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. बिहार की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 43 पैसे गिरे हैं और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. असम और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल क्रमशः 43 पैसे और 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. 

देश के प्रमुख नगरों में आज पेट्रोल और डीजल के रेट

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये  92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये   94.24 रुपये 
5

नोएडा

97 रुपये  90.14 रुपये
6 गाजियाबाद 96.58 रुपये  89.75 रुपये 
7 लखनऊ 96.62 रुपये 89.81 रुपये
8 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये 
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये

Weather Update: दिल्ली-NCR में आज से चढ़ेगा पारा, गर्मी कर देगी हाल-बेहाल

ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के नए रेट

अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. जबकि HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर SMS भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर SMS भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं.

Petrol diesel prices reduced indian oil free petrol Petrol diesel prices increased Current Petrol Diesel Price Mumbai Diesel Rate petrol- diesel price latest news petrol diesel rates Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Today Petrol rate
      
Advertisment