/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/09/petrol-diesel-prices-51.jpg)
Petrol Diesel Price Today:( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली से गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत टूटकर 72.96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में हुए बदलाव का असर देश में पेट्रोल डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत के इन शहरों में आज होगी बारिश, जानें अपने शहर का मौसम?
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट सुबह जारी कर दी
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट सुबह जारी कर दी है. इस रेट लिस्ट के अनुसार साउथ इंडिया के कुछ राज्यों में तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखा गया है. हालांकि देश के ज्यादातर राज्य पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए फेरबदल से अछूते हैं. इस क्रम में महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 40 पैसे और 39 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं. इसके साथ तमिलनाडु में भी पेट्रोल और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़े हैं. केरल की अगर बात करें तो यहां भी तेल के दामों में इजाफा हुआ है. जबकि तेलगांना में पेट्रोल-डीजल में मामूली बढ़त दिख रही है.
यह खबर भी पढ़ें- OMG: शख्स ने नंगे हाथों पकड़ा विशाल किंग कोबरा, VIDEO देख लोगों की धड़कनें तेज
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के दाम प्रति लीटर | डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 107.24 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | नोएडा | 96.76 रुपये | 89.93 रुपये |
6 | लखनऊ | 96.57 रुपये | 89.76 रुपये |
7 | गाजियाबाद | 96.26 रुपये | 89.45 रुपये |
8 | पटना | 107.95 रुपये | 94.70 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है
- मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली से गिरावट देखने को मिली है
- तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट सुबह जारी कर दी है