logo-image

Petrol Diesel Prices: जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम, IOCL ने जारी किए नए रेट

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कंपनियां हर रोज तेल के दामों को अपडेट करती हैं. जानें आज के दिन के पेट्रोल डीजल के दाम

Updated on: 09 Aug 2023, 08:14 AM

नई दिल्ली:

सरकारी तेल कंपनियां ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम अपडेट किए हैं. आज के दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल डीजल के दाम पहले जैसे हैं. राजधानी में पेट्रोल के रेट 96.72 रुपये, वहीं  डीजल के रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31  रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल के रेट 94.27 रुपये तक हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये में मिलेगा. वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर तक बिकेगा. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये तक है. वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर तक है. 

सुबह 6 बजे हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. नए रेट हर रोज जारी होते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में कई तरह की एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें को जोड़ दिया जाता है. इससे कीमतों में बढ़ोतरी होती है और दाम लगभग दोगुने तक पहुंच जाते हैं.  यही वजह है कि पेट्रोल डीजल हमें मूल दाम से महंगा मिलता हैं.  

चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम 

– दिल्ली में पेट्रोल के रेट 96.72 रुपये तक है. वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर तक है. 
– मुंबई में पेट्रोल के रेट 106.31 रुपये तक है. वहीं डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर तक है. 
– कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये तक है. वहीं डीजल के रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर है. 
– चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये है. वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति  लीटर है. 

इन शहरों में बदल गईं कीमतें 

– नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं डीजल के रेट 89.96 रुपये प्रति लीटर तक है. 
– गाजियाबाद में ये रेट 96.58 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर तक है.  
– लखनऊ में पेट्रोल के रेट 96.57 रुपये तक पहुंच गई है. डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
– पटना की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 108.24 रुपये तक है. वहीं डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल के दाम 84.10 रुपये है. यहां पर डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.