/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/17/petrol-diesel-prices-19.jpg)
petrol diesel prices ( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी दिखाई दी, बावजूद इसके देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में आज ब्रेंट क्रूड थोड़ी गिरावट के साथ 74.58 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में भी सुस्ती आई है और यह 70.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में हुई बदलाव के साथ देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. खासकर उत्तर प्रदेश और एनसीआर के शहरों में तेल के दाम ज्यादा बदले हैं.
यह खबर भी पढे़ं- Weather News: दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का दौर शुरू, 43 डिग्री के पार जाएगा पारा
पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 24 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 97 रुपए लीटर हो गया है, जबकि डीजल भी यहां 21 पैसे महंगा हुआ है और 90.14 रुपए लीटर बिक रहा है. यूपी के ही गाजियाबाद में भी पेट्रोल आज 14 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपए लीटर पर पहुंच गया है. इस तरह डीजल भी 13 पैसे चढ़ा है और 89.75 रुपए लीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल दोनों ही महंगे हुए हैं. यहां दोनों के भाव में 5 पैसे का इजाफा हुआ है और क्रमशः 96.62 रुपए व 89.81 रुपए लीटर हो गए हैं.
यह खबर भी पढे़ं- Karnataka New CM: कर्नाटक CM को लेकर सस्पेंस जारी, बैठकों का दौर जारी
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के दाम प्रति लीटर | डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | नोएडा | 97 रुपये | 90.14 रुपये |
6 | लखनऊ | 96.62 रुपये | 89.81 रुपये |
7 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी दिखाई दी
- देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई
- उत्तर प्रदेश और एनसीआर के शहरों में तेल के दाम ज्यादा बदले