Petrol Diesel Price: लगातार गिर रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आज क्या है रेट

बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तो वहां पेट्रोल डीजल के दाम क्रमश: 75.18 और डीजल 66.57 रुपए प्रति लीटर है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price:  लगातार गिर रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आज क्या है रेट

जारी है पेट्रोल डीजल के रेट में गिरावट

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) के दाम में 29 दिसंबर को और कमी दर्ज की गई. आज दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 69.55 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं डीजल का रेट आज 63.62 प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के रेट क्रमश: 71.65 रुपए लीटर डीजल 65.37 रुपए लीटर. चैन्नई में पेट्रोल का दाम 72.16 और डीजल 67.16 है. बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तो वहां पेट्रोल डीजल के दाम क्रमश: 75.18 और डीजल 66.57 रुपए प्रति लीटर है.

Advertisment

दामों में गिरावट का ये है कारण
घरेलू बाजार में ईधन की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में गिरावट आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे पेट्रोल और डीजल में आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. ब्रेंट क्रूड का भाव अब तक 50 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर के आसपास आ चुका है. ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

और पढ़ें : Gas Cylinder के साथ मिलता है फ्री बीमा, जानें कैसे लें लाखों रुपए का क्‍लेम

नायमैक्‍स में भी घटा भाव
वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 51.76 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल में भारी गिरावट आई.

Source : News Nation Bureau

petrol-price petrol diesel Fuel Prices diesel price
      
Advertisment