Petrol Diesel Price 16 June: पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी, यहां चेक करें रेट

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा.

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price 16 June: पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी, यहां चेक करें रेट

लगातार चौथे दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के रेट

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में फिर से छह पैसे जबकि डीजल के भाव में नौ से दस पैसे प्रति लीटर की कटौती की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः फास्ट-फूड के है शौकिन तो हो जाए सावधान, सैंडविच खाने से हुई 5 लोगों की मौत

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रविवार को घटकर क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर हो गए. डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें ः Father's Day: फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए Google ने डेडिकेट किया ये खास Doodle

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले एक पखवाड़े से सीमित दायरे में रही हैं. पिछले 15 दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा.

यह भी पढ़ें ः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव रोजाना घट रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 29 मई के बाद पेट्रोल 1.93 रुपये लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.85 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है.

petrol-price business news in hindi Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Price petrol diesel rate Petrol Price in Delhi Petrol Diesel Price In Delhi Today Petrol Diesel Price 16 June 2019
      
Advertisment