Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. आज यानी 23 सितंबर को भी ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में मामूली सी बढ़त देखने को मिली है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई ( वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियट ) क्रूड 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. कच्चे तेल की कीमतों में हुए फेरबदल का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में ईंधन के दाम बदल गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: देश के इन राज्यों में आज बारिश हो सकती है बारिश, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट सुबह 6 बजे जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए तो डीजल 89.62 रुपए लीटर बिक रहे हैं. वहीं, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा व ग्रेटर नोएडा ) में पेट्रोल की कीमत 97 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों की लिस्ट जारी करती हैं. इन कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज काशी को देंगे 1565 करोड़ की सौगात, ये है पूरा कार्यक्रम
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव आज
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल प्रति लीटर |
डीजल प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.72 रुपये |
89.62 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
4 |
चेन्नई |
102.63 रुपये |
94.24 रुपये |
5 |
नोएडा |
96.79 रुपये |
89.96 रुपये |
6 |
गाजियाबाद |
96.58 रुपये |
89.75 रुपये |
7 |
लखनऊ |
96.57 रुपये |
89.76 रुपये |
8 |
पटना |
107.24 रुपये |
94.04 रुपये |
9 |
भोपाल |
108.65 रुपये |
93.90 रुपये |
10 |
पोर्टब्लेय़र |
84.10 रुपये |
79.74 रुपये |
Source : News Nation Bureau