/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/12/petrol-diesel-price-today-35.jpg)
Petrol Diesel Price Today( Photo Credit : फाइल पिक)
Petrol Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में इन दिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.66 डॉलर प्रति बैरल हो गई है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 87.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों में क्रूड ऑयल का भाव चढ़ा हुआ है. इसके पीछे मुख्य वजह सऊदी अरब और रूस द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करना है. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में आई चटकी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में ईंधन का भाव बदल गया है.
ईंधन के भाव वाली नई लिस्ट हुई जारी ( Petrol Diesel Price Today )
देश की सरकारी तेल कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑयल ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. लेकिन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल और डीजल के भाव
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल का भाव प्रति लीटर | डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | नोएडा | 96.79 रुपये | 89.96 रुपये |
6 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
7 | लखनऊ | 96.57 रुपये | 89.76 रुपये |
8 | पटना | 107.24 रुपये | 94.04 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
10 | चंडीगढ़ | 96.20 रुपये | 84.26 रुपये |
11 | भोपाल | 108.65 रुपये | 93.90 रुपये |
Source : News Nation Bureau