/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/23/34-2023-11-23t081910413-58.jpg)
Petrol Diesel Prices( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल के कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 23 नवंबर को क्रूड ऑयल के दामों में हल्की नरमी देखी गई है. वैश्विक बाजार में इंटरनेशनल तेल बेंचमार्क क्रूड कल 0.98 प्रतिशत गिरकर 76.69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड आज 81.96 डॉलर प्रति बैरल तो डब्ल्यूटीआई 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के भाव में आई नरमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- मैं ठीक हूं मां, प्लीज समय पर खाना खा लेना...उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर ने भेजा इमोशनल मैसेज
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली रेट लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता हो गया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमशः 86 पैसे व 77 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट रिकॉर्ड की गई है. दूसरी तरफ झारखंड में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 24 पैसे व 25 पैसे महंगा हुई है. दिल्ली से सटे हरियाणा और गोवा में भी ईंधन के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है.
यह खबर भी पढें- Uttarakhand Tunnel Collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन का अंतिम दिन आज! बाहर आएंगे फंसे मजदूर
दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
नोएडा व लखनऊ समेंत देश इन शहरों में कितने बदले दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau