4 जनवरी 2019: जानिए आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों में आखिरी बार 1 जनवरी को 2019 को बदलाव हुआ था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
4 जनवरी 2019: जानिए आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के बावजूद तीन दिन की स्थिरता के बाद आज देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली कटौती हुई है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे घटकर 68.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 22 पैसे घटकर 62.44 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Advertisment

पेट्रोल और डीजल के दामों में आखिरी बार 1 जनवरी को 2019 को बदलाव हुआ था. 31 दिसंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपये प्रति लीटर थी और डीजल की कीमत 62.86 रुपये प्रति लीटर थी. जो 1 जनवरी को 2019 को पेट्रोल की कीमत 19 पैसे घटकर 68.65 रुपये प्रति लीटर हो गई थी तो वहीं डीजल 20 पैसे घटकर 62.66 रुपये प्रति लीटर हो गया था. उस दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

जानें बाकी के शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम-

कोलकाता- 70.58 पेट्रोल
              64.21 डीजल
मुंबई-       74.10 पेट्रोल
              65.34 डीजल
चेन्नई-       71.01 पेट्रोल
              65.91 डीजल

उधर, गुरुवार पूर्वाह्न् 11.56 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जनवरी एक्सपायरी अनुबंध 109 रुपये यानी 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 3,219 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था. जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 3,214 रुपये प्रति बैरल रहा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र में 1.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 54.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइटक्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 45.55 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला नए साल में भी जारी रहा. साल की शुरुआत में आईसीई पर बुधवार को ब्रेंट क्रूड में 56.56 डॉलर से लेकर 52.52 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार हुआ. वहीं, नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई में 47.76 डॉलर से लेकर 44.38 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार हुआ.

Source : News Nation Bureau

Petrol Price Today diesel price today in delhi Petrol Price Today Delhi Diesel Price Today diesel price
      
Advertisment