/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/06/petrol-diesel-price-today-36.jpg)
Petrol Diesel Price Today( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में घटी कुछ वैश्विक घटनाओं ने कच्चे तेल की कीमतों को काफी प्रभावित किया है, जिसका असर पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर भी देखने को मिला है. पहले रूस-यूक्रेन वॉर और अब हमास-इजारइल युद्ध ने कच्चे तेल की कीमत बढ़ा दी है. क्योंकि रूस और सऊदी अरब पहले से ही कच्चे तेल के उत्पादन में भारी कटौती कर चुके हैं, जिसकी वजह से क्रूड ऑयल के दाम काफी बढ़े हुए थे. अब इजराइल-हमास युद्ध ने आग में घी डालने जैसा काम किया है.
ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित
क्योंकि इस युद्ध ने ग्लोबल सप्लाई चेन को काफी बाधित किया है, जिसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर साफ देखने को मिल रहा है. विदेशी और बाजार विशेषज्ञों की मानें तो अगर इजराइल-हमास युद्ध लंबा चलता है तो भारत समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो सकती है. क्योंकि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोलियम पदार्थों को आयात पर निर्भर इन देशों में पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू सकते हैं, जिसका असर वहां रोजमर्जा की चीजों पर महंगाई के रूप में देखने को मिल सकता है.
यूरोपीय देशों में गैस का संकट
आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूरोपीय देशों में गैस का संकट पहले से बढ़ा हुआ है. क्योंकि पश्चिम देशों ने रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं तो बदले में रूस ने इन देशों को गैस की सप्लाई रोक दी है. क्योंकि अधिकांश पश्चिम देश रूस से मिलने वाली गैस पर ही निर्भर है तो ऐसे में उनको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वो भी तब जब सर्दियां शुरू हो गई हैं. क्योंकि सर्दियों को सीजन में इन देशों में गैस की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इन देशों में घरों को गर्म रखने और रोशनी के लिए भी गैस का इस्तेमाल किया जाता है. बहरहाल, वैश्विक घटनाओं के वजह से ईंधन के दाम प्रभावित होते नजर आ रहे हैं.
वहीं, देश में तेल की सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में काफी फेरबदल दर्ज किया गया है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau