पेट्रोल-डीजल के दामों में आज नहीं मिली कोई राहत, जाने आपके शहर में क्या है रेट?

यानी कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक बार फिर से 70.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 65. 51 पैसे ही रहेगा.

यानी कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक बार फिर से 70.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 65. 51 पैसे ही रहेगा.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज नहीं मिली कोई राहत, जाने आपके शहर में क्या है रेट?

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कोई राहत नहीं (फाइल फोटो)

पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही मामूली कटौती पर भी अब विराम लग गया है. बुधवार को पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक बार फिर से 70.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 65. 51 पैसे ही रहेगा. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 72.55 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 76.08 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 73.11 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का दाम कोलकाता में 67.29 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 68.59 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 69.20 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisment

इससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज हुई और डीजल भी लगातार दो दिनों तक सस्ता हुआ था. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में फिर नरमी आई आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार आईसीई पर बेंट क्रूड का अप्रैल डिलीवरी वायदा भाव 61.95 डॉलर बैरल और नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई के मार्च सौदे का भाव 53.85 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ था.

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 15 पैसे और डीजल के दामों में 10 पैसे की कमी की गई थी.

देखिए आपके शहर में पेट्रोल का दाम

देखिए आपके शहर में डीजल का दाम

वहीं सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैस प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 10 पैसे और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर घटाए गए.

और पढ़ें- ISRO ने नवीनतम संचार उपग्रह GSAT-31 सफलतापूर्वक किया लॉन्च, विशाल समुद्री क्षेत्र पर निगरानी में मिलेगी मदद

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.59 रुपये, 72.70 रुपये, 76.22 रुपये और 73.27 रुपये प्रति लीटर रही. जबकि चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.61 रुपये, 67.39 रुपये, 68.70 रुपये और 69.31 रुपये प्रति लीटर रहा.

Source : News Nation Bureau

diesel petrol Petrol-Diesel Price Petrol diesel price remain unchanged Petrol diesel rate on Tuesday
Advertisment