Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, जानें आज के रेट

शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल 83.57 रु प्रति लीटर और डीजल 76.22 रु प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, जानें आज के रेट

Petrol Diesel: दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, जानें आज के रेट

दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद दिवाली के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता दर्ज की गई थी. डीजल के भाव में भी इससे पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 15 पैसे की कटौती दर्ज की गई, जिसके बाद पेट्रोल का दाम 78.06 रु प्रति लीटर और डीजल का दाम 72.74 रु प्रति लीटर पहुंच गया है.

Advertisment

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल 16 पैसे गिरा. शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल 83.57 रु प्रति लीटर और डीजल 76.22 रु प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

वहीं कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 78.98 रु प्रति लीटर, 81.08 रु प्रति लीटर और डीजल 74.60 रु प्रति लीटर, 76.89 रु प्रति लीटर बिक रहा है.

और पढ़ें: Post Office Recurring Deposit Account (RD) : ये स्‍कीम बना देती है 1000 रुपए महीने की जमा को 1 लाख रु 

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.21 रुपये, 80.13 रुपये, 83.72 रुपये और 81.24 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत 72.89 रुपये, 74.75 रुपये, 76.38 रुपये और 77.05 रुपये प्रति लीटर था.

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी.

और पढ़ें: Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्‍यादा ब्‍याज के साथ पाएं दोहरा फायदा 

कोलकाता और मुंबई में पट्रोल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर कम हुआ जबकि डीजल की कीमतों में क्रमश: 18 पैसे और 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर कम हुआ, जबकि डीजल का दाम 19 पैसे प्रति लीटर घटा.

Source : News Nation Bureau

Diesel price Mumb Petrol price Mumbai डीजल Diesel Price Delhi Petrol Price Delhi prices per litre petrol diesel rates पेट्रोल डीजल के दाम decrease पेट्रोल petrol diesel petrol and diesel prices
      
Advertisment