logo-image

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के बढ़े दाम, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव की लिस्ट जारी करती हैं. तेल के ये भाव वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में होने वाली घटत-बढ़त के हिसाब से तय किए जाते हैं

Updated on: 08 Feb 2023, 08:15 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में आज यानी 8 फरवरी को क्रूड ऑयल के भाव (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसका प्रभाव पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) के रेट 0.53 प्रतिशत बढ़े, जिसके बाद इसकी कीमत 77.55 डॉलर प्रति बैरल हो गई. वहीं, ब्रेंट ऑयल (Brent Crude Oil) के भाव में भी 0.11 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और यह 83.69 पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव की लिस्ट जारी करती हैं. तेल के ये भाव वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में होने वाली घटत-बढ़त के हिसाब से तय किए जाते हैं.

चारों महानगरों में नहीं बढ़े तेल के दाम 

यहां राहत की बात यह है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव बढ़ने के बाद भी दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ है. इसका मतलब यह है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज भी तेल पुराने रेट पर ही बिक रहा है. हालांकि कुछ शहरों में तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जरूर देखा गया है. 

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के रेट प्रति लीटर डीजल के रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये 
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 चेन्नई  102.73 रुपये  94.33 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.25 रुपये
5 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
6 नोएडा  96.65 रुपये 89.82 रुपये 
7 गुरुग्राम 97.04 रुपये  89.91 रुपये
8 लखनऊ 96.44 रुपये  89.64 रुपये
9 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
10 रांची 99.84 रुपये 94.65 रुपये

ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के रेट

अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. जबकि एचपीसीएल के कस्टमर एचपीपीआरआईसीई<डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं. 

रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट

आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है.