/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/03/petroldieselpriec-88.jpg)
Petrol Diesel Price Today( Photo Credit : social media )
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने का सिलसिला जारी है. बीते कुछ समय से क्रूड ऑयल के दाम में जबरदस्त बढ़त देखी गई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल से से ज्यादा का कारोबार कर रहा है. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) ने 0.28 फीसदी की बढ़त हासिल की है. यह 81.78 डॉलर प्रति बैरल के नजदीक है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.21 फीसदी की बढ़त देखी गई है. यह 85.32 डॉलर प्रति बैरल पर देखी गई है. इन दामों के बाद आज भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
नई दिल्ली- यहां पर पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर मिली रहा है. वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये लीटर है.
कोलकाता- यहां पर पेट्रोल 106.03 रुपये तक बिक रहा है. वहीं डीजल 92.76 रुपये लीटर है.
मुंबई- यहां पर पेट्रोल 106.31 रुपये तक बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमतें 94.27 रुपये लीटर तक है.
चेन्नई- यहां पर पेट्रोल 102.63 रुपये तक है. वहीं डीजल 94.24 रुपये लीटर तक है.
इन पांच शहरों में बदले रेट
अजमेर- पेट्रोल 34 पैसे महंगा हो गया. ये रेट है 108.88 रुपये. वहीं डीजल 39 पैसे महंगा होकर 94.08 रुपये तक है.
उदयपुर- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 109.27 रुपये तक पहुंच गया है. डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 94.44 रुपये लीटर में बिक रहा है.
कानपुर- यहां पर पेट्रोल के दाम 32 पैसे सस्ता हो गया है. यह 96.27 रुपये तक पहुंच गया है. डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.45 रुपये लीटर मिल रहा है.
वाराणसी- पेट्रोल के दाम 33 पैसे सस्ता हो गया है. यह 96.56 रुपये तक में मिल रहा है. वहीं डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर में बिक रहा है.
पुणे- यहां पर पेट्रोल के दाम 37 पैसे महंगा है. यह 106.22 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं डीजल 36 पैसे महंगा हो चुका है. यह 92.73 रुपये लीटर में मिल रहा है.
कैसे शहरों के हिसाब से जानें दाम
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन बदल जाती हैं. यहां पर तेल कंपनियां हर दिन दामों को तय करती हैं. यह दाम शहरों और राज्यों के अनुसार होते हैं. इस तरह से अगर आप शहर के ताजा दामों का पता लगाए तो मात्र एक एसएमएस के जरिए जांच सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो फ्यूल के दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के ग्राहकों को लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. इसके बाद कंपनी कुछ ही मिनटों में आपको शहर के ताजा अपडेट भेज देगी. पेट्रोल-डीजल के दाम आपको कुछ मिनटों में मिल जाएंगे.
Source : News Nation Bureau