logo-image

पेट्रोल के दामों में फिर आया उछाल, डीजल का है ये हाल, जानिए क्या है देश के बड़े शहरों में आज का रेट

अमेरिकी ऊर्जा विभाग (EIA) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ गया है.

Updated on: 05 Apr 2019, 07:45 AM

नई दिल्ली:

देश के चार बड़े शहरों में आज शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ बदलाव दर्ज किया गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.91 रुपये, 78.48 रुपये, 74.93 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी क्रमश: 66.14 रुपये और 69.22 रुपये प्रति लीटर, 67.88 रुपये और 69.83 रुपये प्रति लीटर थीं.

यह भी पढ़ें- Investment Mantra: स्टूडेंट्स पॉकेटमनी से करें निवेश, हो जाएंगे बड़े काम

अमेरिकी ऊर्जा विभाग (EIA) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ गया है. पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 72.38 लाख बैरल बढ़ा है. विदेशी बाज़ार में कच्चे तेल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब कामकाज कर रहा है.