Patanjali Gulab Sharbat : गर्मियों में कमाने के लिए नहीं, लोगों की सेहत के इरादे से पतंजलि ने बनाया गुलाब शरबत, ये हैं इसकी खासियत

Patanjali Gulab Sharbat : आयुर्वेद पतंजलि कंपनी बाजार में फिर से अपने गुलाब शर्बत के साथ-साथ खस और बेल शर्बत का उत्पाद बढ़ा दी है. इसकी पीछे की मुख्य वजह बढ़ती गर्मी के बीच आम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है.

Patanjali Gulab Sharbat : आयुर्वेद पतंजलि कंपनी बाजार में फिर से अपने गुलाब शर्बत के साथ-साथ खस और बेल शर्बत का उत्पाद बढ़ा दी है. इसकी पीछे की मुख्य वजह बढ़ती गर्मी के बीच आम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

Patanjali Gulab Sharbat (freepik)

Patanjali Gulab Sharbat : बाबा रामदेव की शुरु की गई आयुर्वेद पतंजलि कंपनी बाजार में एक बार फिर से अपने गुलाब शर्बत के साथ-साथ खस और बेल शर्बत की सप्लाई बढ़ा दी है. इसकी पीछे की मुख्य वजह देश में बढ़ती गर्मी के बीच आम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की पतंजलि कंपनी की मंशा है. आयुर्वेदिक की सबसे बड़ी पहचान पतंजलि है कि इसके उत्पाद आयुर्वेदिक आहार के साथ-साथ अच्छी सामग्री से बने होते हैं.

Advertisment

पतंजली आयुर्वेद की शुरुआत के समय योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने तय किया था कि पतंजली ऐसे उत्पाद बनाएगी, जिससे आयुर्वेद के फायदे लोगों तक पहुंचेंगे. इतना ही नहीं, यह लोगों के स्वास्थ्य में भी उपयोगी होंगे. पतंजली कंपनी का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

लाभ से बड़ी स्वास्थ्य सेवा

पतंजलि आज के समय में एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी है. अगर पतंजलि चाहती तो कोको कोला, कार्बोनेटेड या सोडा बेस्ड ड्रिंक्स को बाजार उतार सकता थी. इससे पतंजलि को बाजार में बड़ी हिस्सेदारी और कमाई मिल सकती थी. लेकिन पतंजलि कंपनी ने लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा का रास्ता चुना. पतंजलि कंपनी ने गुलाब शरबत, खस शरबत और बेल शरबत बाजार में उतारे जो गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं.

क्या है शरबत की खासियत

पतंजलि के गुलाब शरबत की बात करें तो ये न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बेहतर है बल्कि नेचुरल चीजों से मिलाकर बनाया गया है. ये गर्मी में राहत देने के साथ ही स्फूर्ति भी बनाए रखता है. 

गुलाब शरबत के फायदे

पतंजलि ने अपना गुलाब का शरबत पारंपरिक तरीके से तैयार किया है. इसके लिए किसान से सीधे गुलाब खरीदे जाते हैं. इसमें फूलों की गुणवत्ता खराब होने का खतरा कम होता है और लोगों की सेहत के लिए अच्छा शरबत तैयार होता है. इस शर्बत में गुलाब के साथ अन्य औषधीय जड़ी-बूटियों मिलाए जाते हैं. जो आपको गर्मी के मौसम में ठंडक प्रदान करता है.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

Patanjali Patanjali Ayurveda gulab sharbat gulab sharbat ke fayde gulab sharbat benefits Patanjali gulab sharbat
      
Advertisment