नोटबंदी के असर से उबर रहा है बाज़ार, जनवरी महीने में बढ़ी है सवारी गाड़ियों की बिक्री

पिछले साल जनवरी महीने में कार बनाने वाली कंपनियों ने कुल 2,31,917 युनिट्स बेची थी।

पिछले साल जनवरी महीने में कार बनाने वाली कंपनियों ने कुल 2,31,917 युनिट्स बेची थी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नोटबंदी के असर से उबर रहा है बाज़ार, जनवरी महीने में बढ़ी है सवारी गाड़ियों की बिक्री

File Photo

नोटबंदी के बाद वो सभी कारोबार जो लगभग थम गया था एक बार फिर से ट्रेक पर आता दिख रहा है। जनवरी-2017 से सभी तरह की सवारी गाड़ियों की बिक्री में 14.4% का इज़ाफ़ा हुआ है और ये वृद्धि पिछले 4 महीनों में सबसे अधिक है।

Advertisment

ये भी पढ़े- नोटबंदी के 90 दिन पूरे, हालात अभी भी सामान्य नहीं, ATM में अब भी रकम नहीं

सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मेनुफेक्चर्स के मुताबिक कार उत्पादकों ने सिर्फ़ जनवरी महीने में 2,65,320 कार और मालवाहक गाड़ियों की बिक्री की है।

पिछले साल जनवरी महीने में कार बनाने वाली कंपनियों ने कुल 2,31,917 युनिट्स बेची थी। पहले की तुलना में अभी के रिकॉर्डस देखें तो ज़्यादा बेहतर दिखाई दे रहा है।

सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मेनुफेक्चर्स के डायरेक्टर विष्णु माथुर का कहना है कि पिछले महीने के रिकॉर्डस कारोबारियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है और ये दर्शाता है कि अब नोटबंदी का असर ख़त्म हो रहा है।

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

demonetisation car vehicle sales back Passenger vehicle
Advertisment