/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/23/larson-54.jpg)
लार्सन एंड टूब्रो (फाइल फोटो)
लार्सन एंड टूब्रो पहली बार बॉयबैक ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने शेयर 1500 रुपए के भाव पर वापस खरीदेगी। इस प्रकार अगर कोई आज के भाव पर इसे खरीद ले तो 3 माह के अंदर ही उसके पास 12 फीसदी से ज्यादा कमाने का मौका है। कंपनी शेयर के बॉय बैक पर 9000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह बॉयबैक 3 माह के अंदर पूरा किया जाएगा। कंपनी का गुरुवार को शेयर बीएसई में 1348 रुपए और निफ्टी में 1352 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
लार्सन एंड टूब्रो के बोर्ड ने आज अपनी बैठक में फैसला किया कि वह 4.29 फीसदी शेयर (करीब 6 करोड़ शेयर्स) का बायबैक करेगी। इस पर 9 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।
अच्छा रहा था तिमाही प्रदर्शन
फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी को 1210 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। फाइनेंशियल ईयर 2018 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 890 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 17.8 फीसदी बढ़कर 23990 करोड़ रुपए से बढ़कर 28280 करोड़ रुपए रही।
बॉयबैक की महत्वपूर्ण जानकारी
- L&T के बोर्ड ने इक्विटी शेयर के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी। कंपनी 1500 रुपए प्रति शेयर के भाव से बायबैक करेगी।
- कोई भी इस शेयर बायबैक में हिस्सा ले सकता हैं।
- यह बायबैक करीब 9000 करोड़ रुपए का है।
- कंपनी कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपटिल का 4.26 हिस्सा खरीदेगी।
- शेयर बायबैक में शेयरहोल्डर्स टेंडर ऑफर रूट के जरिए भाग ले सकेंगे।
और पढ़ें : स्टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई
बॉयबैक की खबर से बढ़ा वैल्युशन
बॉयबैक प्रस्ताव की मंजूरी के बाद एलएंडटी का शेयर बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गए। कारोबार के दौरान शेयर 3.16 फीसदी बढ़कर 1363.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया। शेयर में बढ़ोत्तरी से कंपनी का वैल्युएशन 5800 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ा। मंगलवार के बंद भाव पर कंपनी का वैल्युएशन 1,85,363.72 करोड़ रुपए था। वहीं गुरुवार को 5853.28 करोड़ रुपए बढ़कर 1,91,217 करोड़ रुपए हो गया।
Source : News Nation Bureau