ओएनजीसी, गुजरात स्टेट पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन यानि जीएसपीसी में करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी की तैयारी में है। ओएनजीसी बोर्ड ने जीएसपीसी के दीन दयाल वेस्ट फील्ड ब्लॉक में करीब 995.26 खरब डॉलर के सौदे पर संचालन अधिकार के लिए पार्टिसिपेंटिग इंटरेस्ट के ज़रिए 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
जीएसपीसी के कृष्णा गोदावरी बेसिन के नेल्प-III ब्लॉक में खरीदारी के मुद्दे पर ओएनजीसी के साथ बातचीत चल रही थी। शुक्रवार को ओएनजीसी बोर्ड ने 80 प्रतिशत हिस्सेदारी के समझौते पर स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही ओएनजीसी को जीएसपीसी के दीन दयाल वेस्ट फील्ड के ब्लॉक में संचालन अधिकारी भी प्राप्त हो जाएंगे।
इसके अलावा ओएनजीसी, जीएसपीसी के दीन दयाल वेस्ट फील्ड में भविष्य में होने वाली छह खोजों के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर भी निवेश करेगा। ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी सरकारी द्वारा संचालित कॉरपोरेशन कंपनी है और भारत का करीब 70 प्रतिशत तेल और नेचुरल गैस का उत्पादन करती है। यह 31 अरब डॉलर मार्केट कैपेटलाइज़ेशन के साथ भारत की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर कमर्शियल ऑर्गनाइज़ेशन है।
Source : एजेंसी