नवंबर में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर बढ़कर 3.93 फीसदी हुई, पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 3.93 फीसदी रही।

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 3.93 फीसदी रही।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नवंबर में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर बढ़कर 3.93 फीसदी हुई, पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 3.93 फीसदी रही। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से गुरुवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, संशोधित आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) नवंबर में 3.39 फीसदी रहा, जबकि अक्टूबर में यह 3.59 फीसदी था।

Advertisment

वहीं, पिछले साल की अपेक्षा इसी अवधि में यह दर 1.82 फीसदी थी। जबकि इस साल अक्टूबर में ये 3.59 फीसदी थी। 

वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में सालाना आधार पर प्याज के दाम में 178.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मौसम की दूसरी सब्जियों की कीमत 59.80 फीसदी बढ़ी है। 

प्रोटीन रिच अंडों, मीट और मछली के दामों में धीमी बढ़ोतरी हुई थी। जो 4.73 फीसदी इस माह में थी। जबकि इसके पिछले महीने यह 5.76 फीसदी रही।

और पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, पीएम मोदी ने किया रोड शो, EC बीजेपी की 'कठपुतली'

नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़ी है। जिसमें 6.06 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि अक्‍टूबर में 4.30 फीसदी थी। मैन्युफैक्चर्ड गुड्स की महंगाई दर 2.61 फीसदी पर रहकर लगभग स्थिर रही। हालांकि पिछले महीने यह 2.62 फीसदी पर थी।

पिछले हफ्ते जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.88 फीसदी रही जो नवंबर में 15 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर थी।

खाद्य पदार्थो के संदर्भ में, प्याज की महंगाई दर साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 178.19 फीसदी, जबकि आलू की कीमत में (-)40.73 फीसदी की गिरावट रही।

कुल मिलाकर सब्जियों की कीमतों में नवंबर में 59.80 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि एक साल पहले समान माह में इनमें (-)17.31 फीसदी की गिरावट रही थी।

और पढ़ें: तीन तलाक: बिल पर कैबिनेट की लगेगी मुहर, तीन साल सजा का प्रावधान

Source : News Nation Bureau

Wholesale price inflation November Price Index surges Wholesale Price inflation surges WPI November WPI WPI in November
Advertisment