निशान ने 7 लाख 'मेड इन इंडिया' कारों का निर्यात किया

निशान मोटर्स इंडिया ने देश में बनीं सात लाख कारों का वैश्विक बाजार में निर्यात किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
निशान ने 7 लाख 'मेड इन इंडिया' कारों का निर्यात किया

निशान मोटर्स इंडिया ने देश में बनीं सात लाख कारों का वैश्विक बाजार में निर्यात किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने देश में उत्पादन शुरू करने के बाद पिछले सात सालों में कुल सात लाख निशान और दाटसुन ब्रांड की कारों का निर्यात किया है।

Advertisment

इन कारों का उत्पादन चेन्नई स्थित रेनो-निशान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड संयंत्र में किया जाता है, जिसका 106 देशों को निर्यात किया जाता है।

और पढ़ें: Yamaha YS125 लॉन्च, जानिए क्या है इस बाइक के शानदार फीचर्स

निशान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष गुलियूमे सिकार्ड ने एक बयान में कहा, 'निशान के निर्यात में हासिल किया गया मील का यह पत्थर भारतीय उत्पादन गुणवत्ता और वैश्विक मंच पर ग्राहकों में इसकी अपील को मान्यता मिलने का स्पष्ट संकेत है। हम दुनिया भर में 'मेड इन इंडिया' कारों को बढ़ावा देकर अपने हिस्से की भूमिका निभाकर खुश हैं और पिछले सात सालों में 106 देशों को कुल सात लाख कारों का निर्यात किया है।'

और पढ़ें: ये हैं इस साल के अब तक के टॉप स्मार्टफोन्स, कैमरा-बैटरी है बेस्ट

Source : IANS

Nissan
      
Advertisment