logo-image

निफ्टी 11,450 के पार खुला, सेंसेक्स में भी बढ़त के साथ कारोबार

कल की गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाज़ार में रौनक

Updated on: 28 Mar 2019, 09:41 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाज़ार हरे निशान में खुले. सेंसेक्स (Sensex) करीब 121 अंक चढ़कर 38,250 के ऊपर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) भी करीब 40 अंक बढ़कर 11,450 के ऊपर कारोबार करते हुए देखी गई. मेटल्स, ऑटो और फार्मा को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया.

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 510 कंपनियों के शेयर्स में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. वहीं 281 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली. 31 कंपनियों के शेयर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. ज़ी इंटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक (Yes Bank), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL), गेल और आयशर मोटर्स बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे.

वहीं टाटा मोटर्स, ओएनजीसी (ONGC), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, सिप्ला, HDFC बैंक और टाटा स्टील में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. वहीं दूसरी ओर आज रुपये में कमज़ोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 69.11/डॉलर पर खुला.