Sensex Today: मुनाफावसूली से शेयर बाजार लुढ़ककर बंद, सेंसेक्स में 118 प्वाइंट की गिरावट

Sensex Today: शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 117.77 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,714.20 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 23.10 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,922.80 के स्तर पर बंद हुआ.

Sensex Today: शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 117.77 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,714.20 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 23.10 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,922.80 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Today: मुनाफावसूली से शेयर बाजार लुढ़ककर बंद, सेंसेक्स में 118 प्वाइंट की गिरावट

सेंसेक्स 117.77 प्वाइंट गिरकर 39,714.20 के स्तर पर बंद

Sensex Today 31 May: मुनाफावसूली की वजह से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.77 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,714.20 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 23.10 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,922.80 के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 40,122.34 की ऊंचाई को छू लिया था. वहीं निफ्टी भी 12,039.25 के स्तर पर पहुंच गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अर्थव्यवस्था की इन चुनौतियों से होगा सामना, पढ़ें पूरी खबर

बैंक निफ्टी भी गिरकर बंद
शुक्रवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 161.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 31,375.40 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: आज ही निपटा लीजिए ये काम नहीं तो हो जाएगा लाखों का नुकसान

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को कारोबार के अंत में यस बैंक, ITC, ग्रासिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, वेदांता, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, NTPC, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इंफ्राटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को, सन फार्मा, UPL, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, विप्रो और सिप्ला कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना (APY): हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन का सरकारी वादा

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, TCS, IOC, अदानी पोर्ट्स, अदानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ONGC, HCL टेक, ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफोसिस, गेल और BPCL मजबूती के साथ बंद हुए.

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को सेंसेक्स 117.77 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,714.20 के स्तर पर बंद 
  • निफ्टी भी 23.10 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,922.80 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 161.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 31,375.40 के स्तर पर बंद
nifty sensex Indian Stock Market midcap Sensex Closing Sensex Bse Market Today Index Smallcap Large Cap Sensex Today 31 May
      
Advertisment