logo-image

Sensex Today: क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 550 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़का

Sensex Today: गुरुवार को BSE सेंसेक्स 553.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,529.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 177.90 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 11,843.75 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 07 Jun 2019, 03:08 PM

highlights

  • गुरुवार को BSE सेंसेक्स 553.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,529.72 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी भी 177.90 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 11,843.75 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 731.65 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 30,857.40 के स्तर पर बंद

मुंबई:

Sensex Today 6 June: क्रेडिट पॉलिसी के बाद बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 553.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,529.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 177.90 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 11,843.75 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: अगर EMI पर है घर, ये है आपके लिए सबसे बड़ी राहत की खबर

रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाई
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. RBI ने रेपो रेट 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी से घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट (MSFR) 6.25 फीसदी और बैंक रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बैंकिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ें रिजर्व बैंक का ये नया फैसला

बैंक निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद
गुरुवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 731.65 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 30,857.40 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Modi Sarkar 2.0: रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाई, होमलोन की EMI होगी सस्ती

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को कारोबार के अंत में गेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, SBI, लार्सन, BPCL, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, रिलायंस, ग्रासिम, HDFC, ICICI बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और वेदांता कमजोरी के साथ बंद हुए.

दूसरी ओर कोल इंडिया, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, NTPC, HUL, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो मजबूती के साथ बंद हुए.