भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : पीएम मोदी
इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम और मिसाइलों समेत 1.05 लाख करोड़ की स्वदेशी खरीद योजना को मंजूरी
हमीरपुर में हिम ईरा कैंटीन से तैयार स्वयं सहायता समूह के व्यंजन स्विगी और जोमैटो से मिलेंगे
केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं'
ओडिशा का विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता : धर्मेंद्र प्रधान
एआईसीडब्ल्यूए की प्रधानमंत्री से अपील, पाकिस्तानी कलाकारों पर हमेशा के लिए लगाएं बैन
मोदीपुरम में नमो भारत के डिपो पर तीव्र गति से कार्य जारी, मेट्रो स्टेशन भी हो रहा तैयार
दिव्यांका ने विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया 'खूबसूरत रिश्ते का राज'
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को दिए गिफ्ट, भारतीय कला और विरासत से है खास जुड़ाव

Closing Bell: शेयर बाजार में मजबूती कायम, सेंसेक्स 140 प्वाइंट उछलकर बंद, निफ्टी 11,700 के पार

Sensex Today: बुधवार को BSE सेंसेक्स 140.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,110.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 28.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,737.90 के स्तर पर बंद हुआ.

Sensex Today: बुधवार को BSE सेंसेक्स 140.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,110.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 28.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,737.90 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell: शेयर बाजार में मजबूती कायम, सेंसेक्स 140 प्वाइंट उछलकर बंद, निफ्टी 11,700 के पार

सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद

Sensex Today 22 May: बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 140.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,110.21 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 28.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,737.90 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा, Vodafone-Idea, Airtel के कस्टमर घटे

बैंक निफ्टी 30,500 के पार बंद
बुधवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 218.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,526.80 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मालकैप इंडेक्स में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के ऊपर महंगाई के बाद अब लोन स्ट्राइक (Loan Strike)

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, UPL, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ICICI बैंक, ONGC, IOC, HDFC, SBI, हिंडाल्को, लार्सन, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, NTPC, वेदांता, कोटक महिंद्रा, HCL टेक मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में दूध, नींबू और टमाटर के आसमान छूने के बाद आई ये नई आफत

दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इंडिया बुल्स हाउसिंग, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, ITC, जी इंटरटेनमेंट, TCS, विप्रो, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ग्रासिम, HUL, जेएसडब्ल्यू स्टील, गेल, अदानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और टाइटन कंपनी गिरावट के साथ बंद हुए.

HIGHLIGHTS

  • सेंसेक्स 140.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,110.21 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी भी 28.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,737.90 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 218.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,526.80 के स्तर पर बंद 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Market midcap Lok Sabha Elections 2019 India Election Markets Today Sensex Closing Sensex Bse loksabha elections result 2019 Index Smallcap Large Cap lok sabha elections in india Sensex Today 22 May
      
Advertisment