सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर 38,673 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,600 के पार

सरकारी बैंकों को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद, मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही

सरकारी बैंकों को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद, मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर 38,673 के स्तर पर बंद, निफ्टी 11,600 के पार

फाइल फोटो

वित्तीय वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में मज़बूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. गुरुवार की ही तरह शुक्रवार को भी बाज़ार मज़बूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127 अंक बढ़कर 38,673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में करीब 54 अंक की बढ़त के साथ 11,624 के करीब बंद हुआ. F&O के अप्रैल सीरीज में तेज़ी की वजह से बाज़ार में रौनक देखने को मिली है.

Advertisment

कोलगेट पामोलिव ने अपने निवेशकों दूसरे अंतरिम डिविडेंट देने की घोषणा की है. निवेशकों को 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट मिलेगा. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंट की घोषणा की. BSE मिडकैप शेयरों में करीब 1% की तेज़ी के साथ कारोबार देखने को मिला. वहीं स्मॉलकैप में आधा फीसदी की मज़बूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. इंडियाबुल्स हाउसिंग, HPCL, वेदांता, वोडाफोन आइडिया, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, एसबीआई, गेल, भारती एयरटेल, बजाज आटो, भारती इंफ्राटेल और ITC में गिरावट के साथ कारोबार हुआ.

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Market midcap Vodafone Idea Bharti Airtel ITC HPCL Index Smallcap
      
Advertisment