logo-image

Sensex Today: शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 500 प्वाइंट उछला, निफ्टी 11,400 के पार

Sensex Today: शुक्रवार को सेंसेक्स 537.29 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 37,930.77 के स्तर पर बंद हुआ. हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई.

Updated on: 17 May 2019, 03:44 PM

highlights

  • शुक्रवार को सेंसेक्स 537.29 प्वाइंट की तेजी के साथ 37,930.77 के स्तर पर बंद 
  • निफ्टी भी 150.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,407.15 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 594.85 प्वाइंट के उछाल के साथ 29,450.15 के स्तर पर बंद

मुंबई:

Sensex Closing Bell: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उठापटक को दरकिनार करते हुए हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 537.29 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 37,930.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 150.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,407.15 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: UBS Securities का दावा, बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो NIFTY में आएगी भारी गिरावट

बैंक निफ्टी में 595 प्वाइंट का उछाल
शुक्रवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 594.85 प्वाइंट के उछाल के साथ 29,450.15 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वहीं स्मालकैप इंडेक्स आधा फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में कैसे उठाएं होम लोन सब्सिडी का फायदा, पढ़ें पूरी खबर

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को कारोबार के अंत में जी इंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति सुजूकी, कोटक महिंद्रा, HUL, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी, ITC, ब्रिटानिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन, कोल इंडिया, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ONGC, गेल, एशियन पेंट्स, ग्रासिम और SBI मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Rate: पेट्रोल की कीमतों में गिरावट जारी, 9 पैसे हुआ सस्ता

दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, यस बैंक, वेदांता, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, इंफोसिस, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, IOC, सन फार्मा, TCS, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, NTPC और UPL गिरावट के साथ बंद हुए.