New Update
बजट के दिन हरे निशान के साथ खुला देश का मार्केट
देश का शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान के साथ खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.47 अंकों की मजबूती के साथ 36311.74 पर खुला जो 9:37 तक 10,872.15 के उच्चतम स्तर पर और 10,835.85 के निचले स्तर पर गया. वहीं बात करें निफ्टी की तो वह सुबह 9:37 अंकों की बढ़त के साथ 10851.35 अंको पर खुला. जो सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक 36,387.84 के उच्चतम स्तर पर और 36,261.95 के निम्नतम स्तर तक गया.
Source : News Nation Bureau