आरबीआई के बाद आईआईपी पर टिकी बाजार की नजरें, मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 28,334.25 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 28,334.25 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
आरबीआई के बाद आईआईपी पर टिकी बाजार की नजरें, मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

फाइल फोटो

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 28,334.25 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ।

Advertisment

ब्याज दरों में आरबीआई की तरफ से कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद बाजार की नजर आईआईपी डेटा पर टिकी हुई थीं। दिसंबर महीने के आईआईपी आंकड़ों को लेकर बाजार सतर्क रुख अपनाए रहा।

दिसंबर महीने के आईआईपी में गिरावट आई है। दिसंबर 2017 में आईआईपी कम होकर 0.4 फीसदी हो गया जो कि पिछले साल की समान अवधि में 0.9 फीसदी था।

इससे पहले बाजार को आरबीआई ने भी निराश ही किया था। बाजार की उम्मीदों को झटका देते हुए आरबीआई ने दिसंबर की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।इसके बाद बाजार में गिरावट आई थी। आरबीआई के फैसले के बाद बाजार की नजरें आईआईपी आंकड़ों पर टिकी हुई थीं।

और पढ़ें: नोटबंदी के असर से उबर रहा है बाज़ार, जनवरी महीने में बढ़ी है सवारी गाड़ियों की बिक्री

दिन भर के कारोबार के भीतर एनएसई में सबसे ज्यादा मजबूती आईटी इंडेक्स में देखने को मिली। निफ्टी आईटी 2.02 फीसदी की मजबूती के साथ 2014.95 अंक चढ़कर 10372.85 पर बंद हुआ।

आईटी दिग्गजों में टीसीएस 2.83 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ तो टेक महिंद्रा 3.06 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ।वहीं इंफोसिस 2.22 फीसदी की मजबूती के साथ 967 रुपये पर बंद हुआ।

निफ्टी 50 में सबसे अधिक उछाल के साथ बंद होने वाला शेयर ग्रासिम रहा। ग्रासिम 4.13 फीसदी की मजबूती के साथ 1014.90 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: नोटबंदी के बावजूद कर कलेक्शन में वृद्धि, अप्रत्यक्ष करों में 23.9 तो प्रत्यक्ष करों में 10.79 फीसदी की बढ़ोतरी

HIGHLIGHTS

  • हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए
  • सेंसेक्स 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 28,334.25 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ
  • आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद बाजार की नजरें आईआईपी आंकड़ों पर टिकी रहीं

Source : News State Buraeu

nifty sensex BSE NSE
      
Advertisment