logo-image

नए साल पर Share Market ने निवेशकों को दिया ₹1.22 लाख करोड़ का तोहफा, इन सेक्टर्स में आई मामूली गिरावट

2024 के पहले दिन, भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को 1.22 लाख करोड़ रुपये का तोहफा दिया. आज दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ.

Updated on: 01 Jan 2024, 07:50 PM

नई दिल्ली :

आज से नया साल शुरू हो गया है... ऐसे में 2024 के पहले दिन, भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को 1.22 लाख करोड़ रुपये का तोहफा दिया. आज दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. जहां पहली बार सेंसेक्स 72,561.91 के स्तर पर पहुंचा, वहीं निफ्टी नया रिकॉर्ड स्तर बनाते हुए 21,834.35 पर पहुंचा. वहीं भारतीय शेयर बाजार आखिरी घंटे में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि ब्राडर मार्केट में अच्छी तेजी रही, जहां बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और फार्मा शेयरों में पेश आई, जबकि ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

कारोबार के अंत में एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी (Nifty) 10.50 अंक या 0.048 फीसदी बढ़कर 21,741.90 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 31.68 अंक या 0.044% की तेजी के साथ 72,271.94 अंक पर बंद हुआ. 

निवेशकों को मिला ₹1.22 लाख करोड़ का तोहफा...

गौरतलब है कि, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. दरअसल बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 जनवरी को बढ़कर 365.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 29 दिसंबर को 364.28 लाख करोड़ रुपये था. इससे निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये का इजाफा स्पष्ट दर्ज किया गया है. 

बतादें कि, साल के पहले दिन बाकी 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 0.66% से लेकर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर ने 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स का खिताब हासिल किया.