/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/priyanka-gandhi-16.jpg)
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) - फाइल फोटो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने ऑटो सेक्टर में आई मंदी के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट में लिखा है कि 'ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे'.
यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ इस तरह किया योद्धाओं को याद, शेयर की ये खास तस्वीरें
प्रियंका गांधी ने एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि ऑटो सेक्टर में 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है. उन्होंने आगे लिखा है कि नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है.
ऑटो सेक्टर के दस लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहाँ काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूँढने पड़ेंगे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 26, 2019
नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है।#JobCutpic.twitter.com/ERgTsR0qu4
GST ज्यादा होने से बिक्री में गिरावट
गाड़ियों और उनके पार्ट्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगने की वजह से गाड़ियों की लागत में बढ़ोतरी हो गई है. यही वजह है कि पिछले 6 महीने से देश में वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक देशभर में कई कंपनियों ने उत्पादन ठप कर दिया है.पर भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: Indian Army ने ऐसे छुड़ाए थे पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के
जीएसटी 18 फीसदी करने की मांग
ऑटो कंपोनेंट मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ऐक्मा) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऑटो इंडस्ट्री पर GST की दर को घटाकर 18 फीसदी की जाए. बता दें कि फिलहाल 70 फीसदी से ज्यादा पार्ट्स पर 18 फीसदी जीएसटी है, जबकि 30 फीसदी पार्ट्स पर 28 फीसदी जीएसटी है. इसके अलावा 1 से लेकर 15 फीसदी सेस भी लगता है.