/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/10/mutual-fund3-71.jpg)
Mutual Fund Latest News( Photo Credit : NewsNation)
Mutual Fund Latest News: इक्विटी से जुड़ी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) योजनाओं में मई महीने के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध निवेश (नेट इनफ्लो) दर्ज किया गया है. म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से बुधवार को पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध प्रवाह 10,082.98 करोड़ रुपये रहा. एएमएफआई के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले अप्रैल में इक्विटी से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च महीने में 9,115 करोड़ रुपये की शुद्ध आवक हुई थी.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी सस्ता होगा या फिर महंगा, जानिए जानकारों की राय
जबकि फरवरी में इक्विटी से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं का नेट आउटफ्लो यानी शुद्ध बहिर्वाह 4,534.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. इसके अलावा, डेटा से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम बढ़कर 33.05 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. हालिया आंकड़ों के सामने आने के बाद यह कहा जा सकता है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण प्रभावित म्यूचुअल फंड में अब निवेशकों का भरोसा लौटने लगा है.
हरे रंग में इक्विटी सूचकांक, मेटल शेयरों में तेजी
प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने गुरुवार सुबह बीएसई सेंसेक्स के 52,000 अंक को फिर से हासिल करने के लिए पॉजिटिव नोट पर कारोबार किया. इस दौरान मेटल और हेल्थकेयर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. सुबह करीब 10.10 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 51,941.64 से 152.96 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 52,094.60 पर कारोबार कर रहा था. यह 52,143.90 पर खुला और अब तक 52,152.55 के इंट्रा-डे हाई और 51,957.92 के निचले स्तर को छू चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 54.35 अंक या 0.35 प्रतिशत अधिक, 15,689.70 पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: जानिए किस शहर में 106 रुपये के ऊपर बिक रहा है पेट्रोल, देखें आज की रेट लिस्ट
दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमणि ने कहा, कल कुछ प्रतिरोध का सामना करने के बाद, सूचकांक आज सुबह 15,600 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है जो एक सकारात्मक संकेत है. यह क्षेत्र निफ्टी के लिए एक अच्छा समर्थन क्षेत्र है और हम तेजी के दौर देखते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'यहां से उछाल सूचकांक को 15,900-16,000 के स्तर तक ले जा सकता है. सेंसेक्स में टॉप पर रहने वाले शेयर आईटीसी, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा थे, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी इंडिया शामिल थे. -इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- मई महीने के दौरान शुद्ध प्रवाह 10,082.98 करोड़ रुपये का निवेश किया गया
- अप्रैल में इक्विटी से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं में 3,437 करोड़ रुपये निवेश