logo-image

सेंसेक्स 425 अंक ऊपर 38,233.41 पर और निफ्टी 129 अंकों की तेजी के साथ 11,483.25 पर हुआ बंद

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.12 फीसदी तेजी के साथ 38,233.41 पर बंद हुआ

Updated on: 26 Mar 2019, 08:09 PM

मुंबई:

शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 424.50 अंकों की तेजी के साथ 38,233.41 पर और निफ्टी 129.00 अंकों की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.38 अंकों की तेजी के साथ 37,886.29 पर खुला और 424.50 अंकों या 1.12 फीसदी तेजी के साथ 38,233.41 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,297.70 के ऊपरी स्तर और 37,800.08 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 162.93 अंकों की तेजी के साथ 15,079.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 95.85 अंकों की तेजी के साथ 14,683.64 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें - पाक में आतंकवादियों को मात देकर लौटे विंग कमांडर अभिनंदन एक बार फिर पहुंचे श्रीनगर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.95 अंकों की तेजी के साथ 11,375.20 पर खुला और 129.00 अंकों या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 11,483.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,496.75 के ऊपरी और 11,352.45 के निचले स्तर को छुआ.बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. बैंकिंग (2.19 फीसदी), ऊर्जा (2.14 फीसदी), बिजली (1.70 फीसदी), यूटीलिटी (1.65 फीसदी) और वित्त (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे.